लोगों के लिए बना शौचालय हुआ कूड़ेदान में तब्दील, आजसू नेता ने आवेदन देकर किया कार्यवाही का मांग


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)

तिसरी चौक के समीप लाखों की लागत से जनकल्याण के लिए बनाए गए शौचालय इन दिनों कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। जिससे ना तो शौचालय का प्रयोग लोग कर पा रहे हैं और ना ही कोई लोग वहां कूड़ा फेंकने से बाज आ रहे है।
इसे लेकर आजसू के जिलाउपाध्यक्ष अशोक सिंह एवम तिसरी के आजसू नेता नारायण यादव ने आवाज उठाया है। साथ ही तिसरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार को आवेदन देकर सख्त कार्रवाई का मांग किया है।
जानकारी देते हुए आजसू नेता ने बताया कि भंडारी रोड में छोटे मोटे कारोबारी के गुमटी व दुकानों को तोड़ कर लाखों रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण कराया गया है। किंतु ठेकेदार के लापाराही से यह शौचालय अब तक चालू नहीं किया गया है। शौचालय में हमेशा ताला लटके रहने के कारण आसपास के होटल, ठेला आदि दुकानों का कचरा शौचालय के पास फेंक दिया जाता है जिससे यह पूरी तरह कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। कुछ माह पूर्व तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद द्वारा सभी दुकानों एवम ठेला वालों को कूड़ा नहीं फेंकने का सख्त निर्देश दिया गया था। किंतु वे अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं शौचालय के आसपास के दुकान संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत तिसरी अंचलाधिकारी से की गई है। अगर इसके बावजूद अंचलधिकारी द्वारा समस्या को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो आजसू पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।