रिंकी देवी के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने निकाला रैली



तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)

कुछ दिन पूर्व गावां के चिहुटिया निवासी लखन महथा के पुत्री की हुई हत्या के विरोध में भाकपा माले ने तिसरी में रैली निकाल कर हत्यारों को फांसी देने का मांग किया है। इस दौरान तिसरी के छात्र के अपहरण का प्रयास करने वाले नकाबपोश अपराधियों को भी गिरफ्तार करने का मांग किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को भाकपा माले द्वारा तिसरी के अग्रवाल उच्च विद्यालय परिसर से आक्रोश रैली निकाला गया। रैली ने पूरा तिसरी बाजार भ्रमण किया और हत्यारों को फांसी दो, अपहरण का साजिश करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करो आदि नारे लगाए। रैली तिसरी चौक भ्रमण करते हुए वापस गांधी मैदान पहुंची।
इस दौरान उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत दिनों रिंकी देवी की हत्या उसके पति एवम ससुराल वालों द्वारा कर दी गई थी। हत्या में शामिल सभी अपराधियों को फांसी दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही दो दिन पूर्व छात्र नीरज का अपहरण करने का प्रयास कुछ अपराधियों द्वारा किया गया था जिस अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। अगर जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो भाकपा माले पुर्णजोर आंदोलन करने को बाध्य होगी।मौके पर इस मौके पर माले नेता प्रकाश यादव, गांवा जिला परिषद पवन चौधरी, छोटी यादव, राजकुमार यादव, सहदेव ठाकुर, राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।