कर्मचारी आवास निर्माण में भारी अनियमितता देख भड़के 20 सूत्री अध्यक्ष, जांच का किए मांग



बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा (7294912460)

बिरनी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में इन दिनों बीडीओ, सीओ व कर्मचारी के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखी जा रही है। इस संदर्भ में शुक्रवार को बिरनी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा कार्यस्थल पहुँचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्हे भारी गड़बड़ी देखें को मिली।
बता दें 9 फरबरी को ग्रामीण विकास विभाग, झरखंड सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से बनने वाला कर्मचारी भवन का शिलान्यास किया गया था। निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा कच्चे व टुकड़े ईंटों तथा मशाला में गड़बड़ी होने की जानकारी 20 सूत्री अध्यक्ष को मिली। जिसके पश्चात उन्होंने निर्माण कार्य का जांच किया। इस दौरान उन्हे कई गड़बड़ियां देखने को मिली जिसके मुख्य रूप से निम्न गुणवत्ता के इट प्रयोग किए जाने एवम मशाले में बालू का अधिक प्रयोग देखने को मिला। इस संबंध में उन्होंने निर्माण कार्य करवा रहे मुंशी पप्पू यादव से कई सवाल भी किए और गड़बड़ी के बारे में जानकारी मांगे किंतु उनकी बातों को सुन कर मुंशी भड़क उठे।
जानकारी देते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि जिस संवेदक द्वारा भवन का निर्माण किया जा रहा है उसके द्वारा पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण किया जा चुका है। पूर्व में भी निर्माण कार्य के दौरान कई गड़बड़ियां हुई थी जिसका खामियाजा 20 सूत्री कार्यालय के उद्घाटन के दिन भुगतना पड़ा था। उद्घाटन के दिन भवन का कुछ हिस्सा धंस गया था जिसमे सैकड़ों लोग बाल बाल बचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इट व मशालों का सेंपल उनके द्वारा लिया गया है। सबंधित पदाधिकारियों से इसकी गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।