तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)
इन दिनों तिसरी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में अवैध महुआ शराब व दूसरे राज्यों से आ रही शराब का सेवन लगातार किया जा रहा है। इसे लेकर उत्पाद विभाग गिरिडीह सजग है और इसकी रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को तिसरी बाजार सहित अन्य कई इलाकों में संचालित होटलों, घरों आदि में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले शराब एवम अवैध महुआ शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है। इसे लेकर उत्पाद विभाग सजग है और इसकी रोकथाम के लिए अलग अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर जनता यादव होटल में भी छापेमारी किया गया, हालांकि वहां उन्हे कुछ भी नहीं मिला है। अभी सभी होटलों में जांच की जा रही है।