20 जनजाति युवाओं को गिरिडीह सीआरपीएफ ने भेजा हैदराबाद, युवा होगें संस्कृति से रुबरु


 
गिरिडीह

नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से 20 युवाओं की टीम को गिरिडीह सीआरपीएफ सांतववी बटालियन की टीम ने हैदराबाद भ्रमण के लिए रवाना किया। बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ कैंप मंे जिले के जनजाति युवाओं के इस टीम को 14वें जनजाति युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। युवाओं से भरे बस को सीआरपीएफ कमांडेट कपिंग गिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस से धनबाद पहुंचने के बाद जिले के जनजाति युवाओं की टीम को ट्रैन से हैदराबाद भेजा जाएगा। जहां 10 दिनों के हैदराबाद भ्रमण के दौरान गिरिडीह के आदिवासी युवाओं को रोजगार से जुड़े कई अवसर के साथ हैदरबाद की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलेगा। इधर युवाओं से भरे बस को रवाना करने के दौरान सीआरपीएफ के उप कमांडेट रविरंजन सिंह और नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य भी मौजूद थे।