घर के बगल से लापता हुआ युवक, परिजनों ने पुलिस से किया खोजबीन का फरियाद



तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी जगदीश ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र नुनुलाल शर्मा बीते शुक्रवार की दोपहर से अपने घर के समीप से लापता हो गए है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन का प्रयास किया गया है। किंतु अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। इसे लेकर परिजनों ने शनिवार को तिसरी थाना में लिखित आवेदन देते हुए खोजबीन करने का मांग किया है। इसके साथ ही परिजनों ने आम लोगों से निवेदन किया है कि अगर किन्ही को उक्त युवक का पता चलता है तो ऊनके भाई धनराज शर्मा के मोबाइल संख्या 8294316354 पर संपर्क कर उन्हे जानकारी दें।