जड़ से खत्म होगा दहेज : ताजूशरिया बोर्ड



बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा

बिरनी प्रखंड के बलिया पंचायत स्थित कर्बला मैदान के समीप ताजूशरिया बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सदर मौलाना अब्दुल शुभन उपस्थित रहे। वहीं बैठक का संचालन मौलाना इस्लाम उल कादरी ने किया। बैठक के दौरान दहेज को समाज में जड़ से खत्म करने और व्यर्थ के खर्चे से बचने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। 
मौके पर उपस्थित खेदवारा अंजुमन के ताजमूल अंसारी ने ताजूशरिया बोर्ड पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ साल पहले ही ताजूशरिया बोर्ड का गठन किया था जो कि टूट गया। और आज फिर से ताजूशरिया बोर्ड की गठन किया जा रहा है। वही पूर्व में भी इस प्रकार का दहेज बन्द करने का पूरा जोर दिया गया था। लेकिन कामयाब नहीं हुआ। हम ये नहीं कहते कि हम इस बोर्ड की समर्थन नहीं करते। हम पूरे विश्वास के साथ इस बोर्ड के लिए जहाँ तक होगा पूरा समय देंगे। बोर्ड चलेगा तो फिर हमारे मुस्लिम समुदाय लोगो का भला होगा।
वहीं मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि ये जो ताजूशरिया बोर्ड जो आप इन ओलमा एकराम लाये हैं, बहुत खुशी की बात है। यह बोर्ड मुस्लिम समुदाय के लिए भला के लिए लाया गया है, सिर्फ लोगो को समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज दहेज देने में पैर तले जमीन खिसक जाती है। देखा जाए तो आज कल मुस्लिम समुदाय लोग के बिना दहेज के शादी नहीं करते हैं।लेकिन ताजूशरिया बोर्ड अगर चाह लेंगे तो बिना दहेज के शादी करवाएंगे। 
मौके पर इस ताजूशरिया बोर्ड की अध्यक्ष मौलाना शुभन मौलाना तेगली, मौलाना इदरीश, मौलाना इस्लाम उल कादरी, मौलाना मुबारक अतहर, मौलाना इकरामुल हक़ निजमी, मौलाना इस्लाम, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना शहनवाज, मौलाना अजमत, मौलाना मुमताज आलम ओवेसी, मौलाना अब्दुल गफूर, कारी महफूज कैफ़ी, सुस्तम कामली, मौलाना शमीम, मौलाना अब्दुल क्यूम, हाफिज शब्बीर आलम, हाफिज आरिफ, मौलाना कुर्बान मुस्तकीम अन्सारी सैकड़ों की संख्या में सदर, सिग्रेटरी एवम ग्रामीण उपस्थित थे।