देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजीत कुमार
देवरी थाना क्षेत्र के चतरो खिजुरी मुख्य मार्ग स्थित तेलोडीह के पास मंगलवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो ने देवरी थाना क्षेत्र के महतो धरान निवासी लगभग 45 वर्षीय मंझली हसदा को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त महिला अपने अन्य साथियों के साथ एक ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी तभी चतरो की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया। सभी साप्ताहिक हाट में दतवन बेचने हेतु चतरो जा रहा थी।इधर स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उठाकर सड़क किनारे किया और देवरी पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आननफानन में घायल महिला को उठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी पहुंचा दी जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया।