गावां, गिरिडीह
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम के बच्चों के बीच पिछले एक माह से चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गावां में बुधवार को फीता काट कर व बैटिंग कर किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया कन्हाई राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि सत्यार्थी खेल महोत्सव के पहले संस्करण में बालिकाओं के लिए खेल महोत्सव आयोजित किया गया था, जहां गिरिडीह की बालिकाओं ने कोडरमा में कर्नल योगेंद्र सिंह यादव के हाथों सम्मानित हुआ था। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित खेल मेला के दूसरे संस्करण में बालकों के क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें गावां प्रखंड के दो टीम उपरैली कहुवाई, सेरुआ तिसरी प्रखंड के दो टीम तिसरी और खटपोक ने आपस में मैच खेलते हुए सेमीफाइनल के लिए तिसरी क्वालीफाई किया। गुरुवार को दूसरे दिन सेमीफाइनल के मुकाबले में इन दोनों टीमों का सामना कोडरमा जिले के दो सेमीफाइनलिस्ट टीम के साथ होना है।
मौके पर गुलशन कुमार, रामदुलार कुमार और संतोष कुमार, फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, सहायक परियोजना पदाधिकारी संदीप नयन, अमित कुमार, छोटेलाल पांडेय, राजेश शर्मा, राजेश सिंह, राजू सिंह, भरत पाठक, उदय राय, सुरेंद्र सिंह, कार्यकर्ता तरुण स्वर्णकार, जीवाधर पंडित, वेंकटेश प्रजापति, पंकज कुमार, रोहित कुमार, पिंटू पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।