गावां, गिरिडीह
बुधवार को प्रखंड गावां अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया और सांकेतिक विरोध जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ कुछ विशेष लोगों के द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। कार्यालय में उनके साथ अनैतिक तरीके से काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वह काम करने के दौरान असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है जो कहीं से उचित नहीं है।
मनरेगा बीपीओ दीपक कुमार और एमओ प्रदीप राम ने कहा कि प्रशासन इस दिशा में पहल करते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाए, ताकि आम जनता का काम सुचारू रूप से निपटाया जा सके।
मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सामुएल मुर्मू, बीपीआरओ संजय कुमार, अरविंद कुमार, जेई नीतीश कुमार, रविन्द्र कुमार, पंचायत सचिव विनोद राय, बसंत साव, विकास कुमार, पप्पू कुमार व नकुल राम समेत कई कर्मी उपस्थित थे।