नकाबपोश अपराधियों ने किया स्कूल के छात्र का अपहरण का प्रयास


 
तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)

▪️अपराधियों को धक्का मार कर भागा छात्र

तिसरी प्रखंड के संत मैरिज स्कूल में पढ़ने वाले आठवी के छात्र नीरज कुमार को स्कूल जाने के क्रम में चार नकाबपोश अपराधियों द्वारा बोलेरो से अपहरण करने का प्रयास किया गया। हालांकि छात्र ने किसी तरह अपहरणकर्ताओं को धक्का देकर खुद को अपहरण होने से बचा लिया और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने मामले को लेकर तिसरी थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। 
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नीरज अपने विद्यालय पढ़ाई करने जा रहा था। इसी बीच तिसरी थाना के समीप स्तिथ बजरंगबली मंदिर के पास चार नकाबपोश लोगों ने उसे जबरदस्ती बोलेरो पर बैठा लिया। कुछ दूर कस्तूरबा विद्यालय के पास सुनसान जगह में वे लोग नीरज को ले गए और नाम पता पूछने लगे। इस दौरान अपराधियों द्वारा उसके साथ मारपीट भी किया गया। हालांकि नीरज ने मौका देखते हुए नकाबपोश को धक्का दे दिया और किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गया।

बता दे कि पीड़ित नीरज इस घटना के बाद काफी डरा हुआ है। नीरज के पिता प्रयाग यादव नही है और वह घर का एकलौता बेटा है। घटना के बाद नीरज के परिजनों ने तिसरी पुलिस से मामले की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर आवदेन मिलने के बाद तिसरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।