बाइक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर सहयोग ना करने का लगाया आरोप


डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल (7209820540)

▪️गंभीर मामले में डुमरी पुलिस की और से सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप।

डुमरी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना बढ़ने से कई लोगों की जान जा रही है। वहीं क्षेत्र में इन दिनों सड़क पर कई नाबालिक और नौसिखिए बाइक चला रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं कई बाइकों में दो लोग के जगह चार लोग भी बैठ कर चलते देखें जाते हैं, परंतु स्थानीय पुलिस की इस ओर ध्यान नहीं है।
इसी कड़ी में डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा ओवरब्रिज के समीप गुरूवार की देर शाम एक बाइक की चपेट में आने से पिपराडीह निवासी स्व.रीतलाल यादव का पुत्र राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डुमरी पुलिस सूचना पाकर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर थाना चली गई। इधर शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव को पोस्टमार्टम ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने की अपील की तो डुमरी पुलिस का कहना था कि वाहन की व्यवस्था स्वयं करना होगा और जल्द कर लीजिए।जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार को दी। जिसके बाद श्री कुमार ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली। 
वहीं भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ऐसे गंभीर मामले में पुलिस का जो सहयोग मृतक के परिजन को मिलना चाहिए वह नहीं मिला। पुलिस से जब वाहन की व्यवस्था करने की अपील की गई तो पुलिस का जवाब था कि शव ले जाने के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए क्या, रात्रि में जो ढकेल गाड़ी से शव लाये हैं उसी से शव को ले जाओ।
इधर डुमरी पुलिस का कहना है कि रात्रि में शव को ढकेल गाड़ी से लाया गया था और सुबह अन्य गाड़ी की व्यवस्था की जा रही थी। साथ ही कहा कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया जाएगा।