रांची
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होना है। सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई थी। मगर हर बार की तरह भाजपा ने फिर इस बैठक से दूरी बनाई। भाजपा की ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। हालांकि, इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि बजट सत्र प्रारंभ होना है। इसको लेकर अध्यक्ष ने हमें यहां बुलाया। सरकार पूरी तरह से तैयार है। सत्र को बेहतर ढंग से चले। राज्य की समस्याओं का समाधान हो। उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में लगता है विपक्ष को भी बुलाया गया था, लेकिन वे क्यों नहीं आए, ये उनका विषय है। कुल मिलाकर हम सब पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, बैठक में माले के विधायक विनोद सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय बैठक में थे। स्पीकर ने बैठक के दौरान सभी से सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की। वहीं, सरकार से कहा कि सदन में आने वाली सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं।
4 मार्च को बजट पर वाद विवाद के बाद होली की छुट्टी
बैठक के दौरान बैठकों की तारीख को लेकर भी चर्चा हुई। माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि 4 मार्च को बजट पर वाद-विवाद है। इसके बाद होली की छुट्टी है। फिर 13 मार्च को वाद-विवाद रखा गया है। इतने लंबे गैप के कारण बजट पर ठीक से चर्चा नहीं हो सकेगी इसलिए चर्चा लगातार दो दिनों तक होनी चाहिए। इसके अलावा 23 और 24 मार्च को भी विधानसभा की बैठक रखी गई है। इसमें भी सुधार की मांग की गई।