50वें स्थापना दिवस मनाने को लेकर झामुमो ने किया बैठक का आयोजन, दर्जनों हुए पार्टी में शामिल


गावां, गिरिडीह 

गावां प्रखंड अंतर्गत जमडार में झामुमो द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता सुक्खू सोरेन ने किया। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी व बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 4 मार्च को झामुमो के स्थापना दिवस सह स्वर्ण जयंती को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी ने कहा कि आगामी 4 मार्च को झामुमो पार्टी की 50वां स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका आयोजन गिरिडीह स्थित झंडा मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे जिले से लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया है।
वहीं गावां बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जमडार पंचायत से दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा है। और पूरे प्रखंड से हजारों की संख्या में लोग स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह जायेंगे। इसे लेकर रणनीति तय कर ली गई है और उन्हे पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने लोगों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
बैठक में मंजूर आलम, मोती राम मुर्मू, तालेश्वर सोरेन, राजेंद्र सिंह, शिव नारायण यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।