बासुकीनाथ पूजा करने जाने के दौरान नदी में गिरी कार, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर


दुमका

दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में स्थित मोतिहारा नदी में अनियंत्रित कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो वयक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना रविवार सुबह की है। जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट बासुकीनाथ पथ पर यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार कार सवार बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे। कार सवार यात्री बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
दरअसल, बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र से कार पर सवार होकर तीन लोग बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे. जब वे नोनीहाट-बासुकीनाथ पथ की ओर से गुजर रहे थे तो कार की रफ्तार काफी अधिक थी। जिससे चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पुल के नीचे मोतिहारी नदी में जा गिरी। इससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।