गैडा संतरूपी मे सडक दुर्घटना मे मारे गये सुखदेव पंडित समेत 12 लोगों को दी गई श्रद्धांजलि



बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार

14 फरवरी 2016 के शाम सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैंडा संतरूपी में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई थी जबकी दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। सभी 12 मृतकों की शांति के लिए मंगलवार को एक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। 
कार्यक्रम के दौरान मारे गए लोगों की प्रतिमा व फोटो पर सबसे पहले सुखदेव पंडित की धर्म पत्नी ने पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित की| इसके बाद कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, झामुमो हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंभू यादव, दुर्गेश कुमार सहित उपस्थित लोगों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर सभी मृतकों को श्रद्धाजंलि दीये। साथ ही उन सभी मृतकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखे। 
इस दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भी नमन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
विगत हो कि 14 फरवरी 2016 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलुस के दौरान सडक दुर्घटना मे सुखदेव पंडित, संजय बरनवाल, राम प्रसाद बरनवाल, विनय शर्मा, गौतम बरनवाल, सचिन राणा, शंकर पंडित, पवन पंडित, ओम प्रकाश पंडित, हेमलाल पंडित, सौरभ कुमार यादव तथा अजय कुमार की मौत हो गई थी।मौके पर प्रमुख आशा राज, उप मुखिया मोकिम शेख, अशोक सोनी, राजू सिंह, धनंजय सिंह, अर्जुन पासवान, संजय महतो, शंकर पटेल, भरत गुप्ता, कुुलदीप साव, सुखदेव राणा, प्रवीण कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।