राज्य में बंद हुए 4096 विद्यालय फिर खुलेंगे, शिक्षा विभाग ने जिलों के उपायुक्त से मांगी रिपोर्ट


रांची

सत्र 2016-17 और उसके बाद राज्य में बंद या मर्ज हुए सरकारी स्कूल फिर से खोले जाएंगे। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। राज्य में इस दौरान विभिन्न जिलों में चार हजार से अधिक विद्यालय बंद या मर्ज किए गए हैं। ऐसे विद्यालयों की स्थिति और खोलने परिस्थिति की से संबंधित पूरी और विस्तृत रिपोर्ट जिलों के उपयुक्त से मांगी गयी है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिले के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि स्कूलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट एक महीने में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भेजें।
शिक्षा परियोजना की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वैसे स्कूल जो किसी दूर के स्कूल में मर्ज हो गए हैं। जहां स्टूडेंट्स का जाना संभव नहीं हो रहा है, उन्हें चिन्हित करें। ऐसे स्कूलों की सूची उनकी स्थिति के साथ तैयार करें कि उन्हें खोलना संभव है या नहीं। ऐसे चिन्हित विद्यालयों की सूची प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक को भेजें। ताकि इसपर सरकार के स्तर से इन्हें फिर से खोलने पर विचार किया जा सके।