तिसरी, गिरिडीह
जिले के तिसरी के लोकाई थाना क्षेत्र के बर्दानी गांव में एक ही परिवार की मां और उसके बेटे बेटी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद लोकाई थाना पुलिस के साथ साथ खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं घटना को लेकर पूर्व विद्यायक राजकुमार यादव एवं निजामुद्दीन अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मांग किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण लोकाय थाना क्षेत्र के पनियाय गांव स्थित तालाब की ओर गए थे, इसी बीच उन्हें एक महिला और बच्चे का शव पेड़ से झूलता दिखाई दिया। वहीं एक बच्ची का शव तालाब में तैरता नजर आया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीण, मुखिया और लोकाय थाना को दिए, जिसके पश्चात मुखिया सहित दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे। साथ ही साथ सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद एवं लोकाई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त किया। शिनाख्त के दौरान पता चला कि उक्त तीनों शव बर्दोनी गांव निवासी चारो हेंब्रम की पत्नी रेणु टुडू, उसका 8 वर्षीय पुत्र सचित हेंब्रम एवं पुत्री सरिता हेंब्रम का है और वह सोमवार की रात से ही घर से गायब थी। इसके पश्चात पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गए।
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं निजामुद्दीन अंसारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने को कहा। वहीं लोगों ने भी हत्या कर किसी वाहन द्वारा उन तीनों के शव को तालाब तक लाए जाने का आशंका जाहिर किए। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशाशन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मांग भी किया।
इधर मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच को लेकर फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। पूरे मामले का सभी दृष्टिकोण से जांच की जाएगी। जांच के बाद ही जो भी आरोपी होंगे उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।