Tisri: अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने किया कार्रवाई, ढीबरा लदा ट्रक किया जब्त


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार 

शनिवार की देर रात वन विभाग की टीम ने तिसरी से गिरिडीह जा रहे ढीबरा लदा ट्रक को जब्त किया है। इस दौरान ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि तिसरी वन प्रक्षेत्र से ट्रक में ढिबरा का अवैध परिवहन गिरिडीह के लिए किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए उक्त ट्रक को मंडरो के समीप जब्त किया गया। इस दौरान ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया। पूछ ताक्ष के दौरान ट्रक चालक द्वारा ट्रक में तिसरी निवासी सकिंद्र का ढीबरा होने की बात सामने आई है। पूरे मामले का जांच किया जा रहा है। जो भी लोग इस इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त होंगे, उन सभी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जायेगी।


बता दें कि वन प्रक्षेत्र में अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है, किंतु धंधेबाज इससे बाज नहीं आ रहे है। क्षेत्र में हो रही चर्चाओं के मुताबिक वर्तमान में गुटों में बंटकर ढीबरा व्यापारी माइका का अवैध परिवहन करने में जुटे है। गत रात वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में अन्य तीन लोग के नाम संलिप्त होने की भी चर्चाएं हो रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि दो अलग अलग गुट बनाकर ढीबरा व्यापारियों द्वारा अलग अलग रास्ते होकर गिरीडीह के बड़े बड़े व्यापारियों के यहां ढीबरा भेजा जाता है। इनमे से अधिकांश ढीबरा का अवैध परिवहन खटपोंक और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से रात के अंधेरे में गगनपुर होते हुए कभी चतरो मोड तो कभी चकाई होते हुए गिरिडीह भेजा जाता है। जबकि ट्रैक्टर से कभी मुखवली होते हुए तो कभी खखोढाब होते हुए पहले गगनपुर में डंप किया जाता है जिसके बाद बोलोरो पिकअप से गिरिडीह बड़े ही आराम से भेज दिया जाता है। फिलहाल जो भी हो वन विभाग की इस कार्रवाई से धंधे बाजों में हड़कंप मचा है।