Gawan: निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया गया आयोजन


गावां, गिरीडीह 

गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के ग्राम पंचायत गदर के बाल मित्र ग्राम नावाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सुदूरवर्ती बाल मित्र ग्राम नावाडीह , मुस्लिम टोला गदर , सिरी , महेशपुर एव न्यू किसनपुर के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया।
इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ शहंशाह अहमद द्वारा ब्लड प्रेशर, सर्दी खाशी, बुखार, एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। मरीजों को जेनरिक दवाइया भी निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्रमोहन यादव ने बताया कि शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित भी किया गया है। लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह भी दी गयी है जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करा रही है जहाँ के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाना काफी चुनौतीपूर्ण है। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों में स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियों का भी आभाव है जिसे इन शिविरों के माध्यम से दूर किया जा रहा है।

बाल मित्र ग्राम नावाडीह में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच में कुल 115 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी। ग्राम पंचायत गदर मुखिया आरती देवी ने बताई की कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन का यह बहुत ही सराहनीय पहल है इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अनेकों गरीबों को लाभ मिला इसके लिए हम और अपने पंचायत के तरफ से संगठन को धन्यवाद देती हूं ।

स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर शहंशाह अहमद , चंदन कुमार , प्रतिमा कुमारी , सोनम कुमारी , पंकज कुमार एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, भीम चौधरी , शिवशक्ति कुमार , छोटेलाल पांडेय , बेंकेट्स प्रजापति व श्री राम कुमार का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।