Ranchi: तीन पत्नियों के शराबी पति को उसके पुत्र ने तंग आकर सर में डंडे मार कर मार डाला


मांडर, रांची
रिपोर्ट : डा संजय प्रसाद 

मांडर के पुनगी नयाटोली में तीन पत्नियों के शराबी पति के पुत्र ने ही तंग आकर टाँगी के बेंट से मारकर अपने पिता की हत्या कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। मृतक एतवा उरांव की पत्नी अंगनी उरांव के अनुसार उसके पति ने तीन शादियां की थी। उसके अलावे अन्य दो पत्नियां चिंता उरांव तथा सुमारी उरांव उसके शराब पीकर मारपीट करने से तंग आकर अपने बच्चों को लेकर अपने मायके में रहने चली गई थीं।

अंगनी अपने दो बच्चों के कारण मजबूरी में आये दिन शराबी पति की प्रताड़ना सहती आ रही थी। दोपहर में एतवा पुनः शराब के नशे में तलवार लेकर अपने बीबी बच्चों को काटने के लिए इधर उधर दौड़ा रहा था इसी दौरान उसके आशीष उरांव ने टाँगी के बेंट से पिता के सर पर वार कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मांडर पुलिस को खबर मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव व एसआई प्रदीप चौबे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की पूरी जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स राँची भेज दिया है और आशीष उरांव को अपने संरक्षण में ले लिया है।