Gopalganj : जिले के सासमूसा रेलवे स्टेशन परिसर के दूकानदारो का आक्रोश, सांसद से कहा हस्तक्षेप करें



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के सासामूसा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे द्वारा वर्षों आवंटित भूमि पर दुकान लगाकर अपना जीवकोपार्जन कर रहे दुकानदार के दुकान को हटाने का नोटिस रेलवे विभाग द्वारा दिए जाने से दूकानदारो में क्षोभ व्याप्त है. एकजुट होकर दूकानदारो ने लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 

दुकानदारों का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सचिन सिंह ने बताया कि सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप, रेलवे विभाग द्वारा 42 दुकानदारों के नाम जमीन का आवंटन किया गया था . तमाम 42 दुकानदार इस जमीन पर लगभग 50 वर्षों से दुकान बनाकर अपना जीवकोपार्जन कर रहे थे. दुकानदारों द्वारा प्रत्येक वर्ष रेलवे को किराया भी दिया जाता है. दुकानदार से रेलवे विभाग वर्ष 2024 मार्च तक का किराया भी ले चुका है. दुकानदारों को रेलवे के जमीन से दुकान हटाने का नोटिस दिया गया है, जो काफ़ी अनुचित है. 

दुकानदारों को अवैध रूप से अतिक्रमणकारी कहना बिल्कुल निंदनीय हैं. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए दुकानदारों का दुकान हटाने का नोटिस देना गलत है. दुकानदारों ने सांसद आलोक कुमार सुमन को मांग पत्र सौंप कर तत्काल दुकान हटाने के आदेश पर रोक लगवाने की गुहार लगाया है. दुकानदार रेलवे प्रशासन एव सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिए हैं. 

इस अवसर पर व्यास साह, अमनंत कुमार, लालबाबू प्रसाद, नीरज पांडेय, ओमप्रकाश बर्नवाल, विनोद कुमार, अन्नू कुमार, मनकेश्वर, वीरेंद्र यादव, सीताराम साह, अभिमन्यु पांडेय, सुनील सोनी, भरत साह, कमल प्रसाद आदि उपस्थित थे.