गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में सगे भाई ने अपने ही भाई की कुदाल से काटकर हत्या कर दी है. मृत अश्विनी पांडेय है और यह दिल्ली के नोएडा में रहता था. एक सप्ताह पूर्व अपने पिता की मृत्यु की खबर सुनकर उनके दाह संस्कार और श्राद्ध कर्म में शामिल होने आये थे.
जानकारी के अनुसार अश्विनी पांडेय अपने चाचा से श्राद्ध कर्म के बारे में विचार विमर्श कर रहे थे, इसी दौरान उनके सगे भाई आदित्य पांडेय ने कुदाल से उनके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अश्विनी पांडेय को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर में इलाज के दौरान अश्विनी पांडेय की मौत हो गई. पुलिस ने आदित्य पांडेय के भाई को गिरफ्तार कर लिया है .
आरोपी ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके आधार पर पुलिस ने बताया की आरोपी की पत्नी बीमार थी और उसका इलाज उसके मृतक भाई ने दिल्ली में बुलाकर वहां करवाया था. वहां से इलाज करा कर जब वह घर लौटी तो वह अपने पति से बातचीत नहीं कर रही थी, इसी को लेकर आरोपी अपने भाई से नाराज था. पुलिस के अनुसार आरोपी सुलेशन का नशा करता है . इसी को लेकर हत्या की बात बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान शुरू किया है. प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है . घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है.