गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात सादे लिबास मे एकाएक एन.एच.27 के डुमरिया पहुंचे. वहां किन्नर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. भनक लगते ही किन्नर भाग खड़े हुए, लेकिन गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने ट्रकों से वसूली कर रहे किन्नरों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने उन किन्नरों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अगर इस तरह की पुनः शिकायत मिलती है तो महम्मदपुर थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के औचक और सादे लिबास मे मूवमेंट से पुलिस महकमे मे खलबली रही.