गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले मे विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रघुरोशनी सेवा संस्थान एवं अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से समाज सेवी स्वर्गीया श्रीमती जगरोशनी देवी की 39वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीण शिक्षा को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा के प्रांगण में किया गया.
विद्यालय अवधि (कक्षा अवधि) के बाद 3•30 बजे अपराह्न से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा के 36 मेधावी, निर्धन छात्र -छात्राओं को वस्त्र यथा शर्ट -पैन्ट ,सलवार सूट , स्कूल बैग, कापी , किताब, कलम , प्रमाणपत्र, मेडल इत्यादि प्रदान करते हुए पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया.
उक्त कार्यक्रम में गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को सुशिक्षा के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया. उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ ही तिरविरवा पंचायत के मुखिया , सरपंच, वार्ड कमिश्नर के अलावा ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही .
कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीया श्रीमती जगरोशनी देवी के पुत्र गोपालगंज जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विपिन विहारी श्रीवास्तव एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार से सेवा निवृत्त अपर सचिव आनन्द बिहारी प्रसाद के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में रघुरोशनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता एवं पौत्र अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा ज्योति श्रीवास्तव , उपसचिव अमित कुमार सिंह के अलावा स्वर्गीया जगरोशनी देवी परिवार की बड़ी पुत्र वधु भवानी मीरा , पौत्र अंचल अप्रतिम , प्रशान्त चेतन , क्षितिज समीर एवं अन्य सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही.