Bhagalpur: नदी में बह गए व्यक्ति के शव को आपदा मित्रो ने नदी से निकाला


भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खलखलिया नदी में बीते दिनों देर संध्या में एक व्यक्ति की नदी की धारा में बहने की सूचना मिली थी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दिया गया. अंचलाधिकारी ने आपदा के एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दी गई. अंधेरा होने के कारण सबको ढूंढने में कठिनाई होती इसके लिए सुबह में एसडीआरएफ आने की बात कही.वही सुबह जब इस बात की सूचना आपदा मित्र को दिया गया. उनके द्वारा शनिवार के सुबह शव को ढूंढना शुरू किया. बहुत खोजबीन के बाद शब को नदी से निकाला गया.

मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के 45 वर्षीय पिंटू राम के रूप में हुआ है.बताया जा रहा हैं की उक्त व्यक्ति अपने घर से ससुराल जगदीशपुर के उदेशी गांव जा रहा था.कि अचानक नदी में ज्यादा बहाव होने के कारन नदी में बह गया. आपदा मित्र में अमित कुमार, तुलसी यादव, सुशील यादव, दिलीप यादव, बबलू शाह, मोहम्मद मुस्तकीम, आशीष रंजन, निमानी यादव के अलावे कई लोग सम्लित थे. 

बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उद्देशी गांव के निकट चंदन नदी पार करने के दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति नदी के तेज धार में बह गया था। जिसकी तलाश शुक्रवार से ही की जा रही थी। इस बात की सूचना शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को दिया गया था अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दिया था परंतु रात होने के कारण एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंचे थे ।

शनिवार सुबह क्षेत्र के आपदा मित्रों को इसकी सूचना मिली आपदा मित्र के टीम मौके पर पहुंचे और टीम द्वारा डूबे हुए व्यक्ति का लव खोज निकाला इस टीम में अमित कुमार, तुलसी यादव ,सुशील यादव ,दिलीप यादव, बबलू शाह, मो0 मुस्तकीम, आशीष रंजन, नेमानी यादव आदि शामिल थे। अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सुमन यादव द्वारा आपदा मित्र को पुरस्कृत करने की बात कही गई है। वहीं मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव निवासी 45 वर्षीय पिंटू राम के रूप में हुई बताया जाता है कि उनका ससुराल उदेसी गांव में था वह अपने घर से ससुराल जा रहे थे इसी दौरान वह नदी के तेज धार में बह गए थे।