भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर पुलिस ने राकेश हत्याकांड में एक और आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इसको लेकर के सदर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी उन्होंने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया काली रोड के पास जमीन कारोबारी राकेश सिंह की हत्या कर दी गई थी.
इस संबंध में हबीबपुर थाना कांड संख्या 75/ 23 पंजीकृत किया गया था. इस कांड में गौतम कृष्ण और मोहम्मद टार्जन को पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और उसके विरुद्ध आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया गया है. आज दिनांक 25/9/ 23 को वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद शहंशाह अवैध हथियार के साथ मुअज्जमचक मैं घूम रहा है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक टीम गठित की गई.
उक्त टीम के द्वारा मोहम्मद शहंशाह अंसारी पिता मोहम्मद कमाल घर काजी चक लाइन हुसैनाबाद थाना मोजाहिदपुर जिला भागलपुर को अवैध देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया मोहम्मद शहंशाह ने राकेश हत्याकांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया. पिस्तौल बरामद होने के आरोप में हबीबपुर थाना कांड संख्या 142 / 23 पंजीकृत किया गया है.इस टीम में सदर डीएसपी अजय चौधरी,हबीबपुर थाना प्रभारी कृपा सागर,प्रमोद शाह, प्रभाकर कुमार सहित कई अन्य पुलिस बल थे.