▪️उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के तहत विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत निवारण से संबंधित मामलों का किया गया निबटारा
भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के तहत विद्युत आपूर्ति अंचल भागलपुर द्वारा आज विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुजाहिदपुर में लगाया गया, जिसमें सैकड़ो बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर आए और अधिकारियों से मिले और उनका समाधान किया गया।
जिन उपभोक्ताओं का समाधान नहीं हो पाया है उन्हें जल्द समाधान करके मोबाइल पर सूचित कर दिया जाएगा। वहीं आज के इस उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत निवारण से संबंधित शिविर में दर्जनों उपभोक्ता एक तरफ जहां खुश होकर गए। वहीं कुछ लोग नाखुश भी दिखे।
सबों का मुख्य रूप से शिकायत था कि हमारी रीडिंग सही नहीं आ रही है। पहले से ज्यादा बिल आ रहा है, यह कहीं से सही नहीं है। कुछ लोगों का कहना हुआ कि बिल बढ़कर भेजा जा रहा है। गरीब लोग किस तरह अपना जीवन यापन करेंगे। वह अपने परिवार को भोजन की पूर्ति करेंगे या बिजली बिका भुगतान करेंगे।