Bhagalpur: डेंगू के डंक की चपेट में आने से प्राइवेट कंपनी के मैनेजर व माउंट असीसी की छात्रा समेत 3 की हुई मौत



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। जिले में डेंगू के डंक की चपेट में आने से एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर, माउंट एसएससी की छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी स्व जागेश्वर रजक के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के एचडीयू वार्ड के बाहर चिकित्सकों की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा भी किया है।

बता दें, बीते 17 अगस्त को डेंगू से जिले में पहली मौत हुई थी, जो कि अब बढ़कर पांच पहुंच गई है। मृतक पीजन प्राइवेट कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत थे। उनकी शादी बीते तीन वर्ष पूर्व जगदीशपुर में हुई थी। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो बच्चे को छोड़ गए। दूसरी ओर माउंट असीसी जूनियर सेक्शन स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ने इलाज के दौरान मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि अस्पताल में डेंगू से केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि की है।  

परिजनों ने कहा कि.....

पीजन प्राइवेट कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बीते 16 सितंबर को उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बीते देर रात एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया था जहां आज उसकी मौत हो गई।