नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
▪️राजनीतिक बदलाव लाना जरूरी : पद्मश्री डॉ जगदीश
बिहार शरीफ के टाउन हॉल में लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी द्वारा राजनीति चिंतन मंथन के लिए बैठक आयेजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉ जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार के गरीब लोग अशिक्षा और बीमारी से जूझ रहे हैं केंद्र और राज्य सरकार अनदेखी कर रही है ।इस स्थिति में सुधार करने की जरूरत है। इसके लिए राजनीतिक बदलाव लाना होगा
जब गरीबों की सरकार होगी तो गरीबों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा हुआ मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। बिहारियों को शिक्षित कर नालंदा, विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुराने गौरव को वापस लाया जाएगा। इस मौके पर डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि पिछले 33 वर्षों से बिहार में बहुत जनों की सरकार है फिर भी गरीबों की दशा में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गरीब और भी गरीब होते जा रहे हैं गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों को जर्जर बना दिया गया सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षा 8:वीं तक के 50% बच्चे अपनी पढ़ाई के बीच ही छोड़ देते हैं और मजदूरी करने दूसरे शहरों में चले जाते हैं ।हाई स्कूल जाते जाते 75 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई छोड़ मजदूरी में लग जाते हैं मात्र प्रतिशत ही गरीब के बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं।
जब से भाजपा सरकार आई है तब से महंगाई 3 गुना बढ़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने काला धन लाने की बात की थी और हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था । जबकि नोटबंदी के बाद 6 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया ऐसे भ्रष्टाचार सरकार को हम उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और पूरा सिस्टम को बदलने का काम करेंगे
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल पासवान, प्रदेश सचिव सूरज प्रताप कोहली, जिला अध्यक्ष फुटपाथ संघ मोर्चा रामदेव चौधरी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार, अनुराग दुसाध, सामाजिक कार्यकर्ता बलराम दास, के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे।