Gopalganj: उत्पाद विभाग की नोडल रेड में शराब पीने और बेंचने के आरोप में एक साथ किया गया 31 लोगों को गिरफ्तार



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

▪️कटेया पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की नोडल रेड में शराब पीने और बेंचने के आरोप में एक साथ इकतीस लोग गिरफ्तार किए गए हैं. शराब बेंचने के आरोप में चौदह व्यक्ति और शेष लोगों को पीने के जुर्म में जेल भेजा गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी दी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार सहित भारी मात्रा में देशी शराब भी जब्त किया है . परन्तु शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

पत्नी से नाराज पति ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या 

उधर उचकागाव थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव में पत्नी से नाराज पति ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर लिया है.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.फोन पर पति पत्नी में विवाद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.घटना मीरगंज थाने के सबेया गांव के समीप की है.

शराब लदी स्कार्पियो को किया गया जब्त 

उधर कटेया के थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में कटेया थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब लदी स्कार्पियो को जब्त किया है. स्कार्पियो के अंदर छुपा कर रखी 3301 बोतल शराब के साथ तीन शराब धंधेबाज को गिरफतार किया गया है.