गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिले के सभी थानों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. सदर पुलिस निरीक्षक हीरा लाल के नेतृत्व में कई थानों में पुलिस ने वृक्षारोपण अभियान के तहत थाना परिसर में वृक्ष लगाकर जल जीवन हरियाली मिशन को कामयाब करने का संकल्प लिया.
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. जिले के अलग-अलग थाना परिसर में लगभग सैकड़ों पौधे लगाए गए. जिन पदाधिकारियों या जिन पुलिसकर्मियों ने जो पौधे लगाये हैं, उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं पुलिसकर्मियों की निर्धारित की गई है.