Gopalganj: 2024 चुनाव I.N.D.I.A.विपक्षी संगठन को पहचान साबित करने की चुनौती है - प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सदौवा मंडल में भाजपा एवं वोटर चेतना अभियान को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ पर पचास नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हर हाल में सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरा करेंगे तथा स्थानांतरित एवं मृत वोटरों की पहचान कर निर्वाचन विभाग को जानकारी देंगे .इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

श्री तिवारी ने अमृत कलश का वितरण भाजपा के हर शक्तिकेंद्र पर किया और कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनाए जाने वाले अमृत वाटिका के निर्माण के लिए हर घर से भाजपा कार्यकर्ता अमृत कलश में मिट्टी या चावल लेंगे और पूरे बिहार से हजारों अमृत कलश तथा देशभर से 75000 अमृत कलश दिल्ली जाएगा . अमृत कलश मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा. 

मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भारत बनाम I.N.D.I.A है जहां एक तरफ मोदी के नेतृत्व में मज़बूत भारत है ,वही दूसरी तरफ एक दूसरे को समय–समय पर चोर साबित करने वालों का गठबंधन है .जिनको खुद को I.N.D.I.A वाला भी साबित करने की चुनौती है. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जहां एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत उनके साथ खड़ा वही I.N.D.I.A गठबंधन में समय–समय पर अपना खजाना बदलने व मौसम के हिसाब से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार खड़े हैं. 

मौके पर विधान सभा प्रभारी राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह वोटर चेतना आभियान के संयोजक विनय यादव, मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अवधेश सिंह, विरेंद्र सहनी, शिवबालक कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, चंदन सोनी, मदन राम, तेजेश्वर मिश्रा, राम नारायण सिंह, नरेन्द्र सोनी, गणेश सिंह, पुष्पा सिंह, राधा देवी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे