Bhagalpur: रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार हुआ गुलजार, आया राखी का त्यौहार



▪️लोगों को खूब भा रही बाजार में अलग-अलग डिजाइन के रंग-बिरंगे राखियां 

भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद भागलपुर 

भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार काफी गुलजार हो गया है दुकानों पर बहाने अलग-अलग डिजाइन के रंग बिरंगी राखियां खरीदने दिख रही हैं। इसी तरह भाइयों द्वारा बहनों के लिए उपहार की खरीदारी भी जमकर की जा रही है। 

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते दुकानदार काफी खुश हैं। वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में काफी आधुनिक राखियां देखी जा रही हैं। बच्चों की कार्टून और लाइट से सजी हुई विभिन्न प्रकार की राखियां लोगों को खूब लुभा रही है।

इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार में सैकड़ो प्रकार की राखी के अलावे गिफ्ट की दुकान और मिठाइयों की दुकान खचाखच भरी पड़ी है वही दुकानदार ने कहा इस बार की बिक्री काफी अच्छी है और कीमत भी अच्छे मिल रहे हैं।