तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी गावां मुख्य मार्ग स्थित गुमगी के नए पुल पर अज्ञात टेंपू चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया गया, जहां से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार तिसरी थाना क्षेत्र के केवटा निवासी रामदेव बरनवाल का 20 वर्षीय पुत्र आनंद बरनवाल डिलिवरी बॉय का काम करता है। काम के सिलसिले में वह जा रहा था, इसी बीच गुमगी पुल पर किसी अज्ञात टेंपू वाहन ने उसे टक्कर मार कर फरार हो गया।
बता दें ग्रामीणों व 108 की सहयोग से आनंद को उपचार के लिए तिसरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ज्ञानेंद्र ने युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया।