नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रविवार को विश्वकर्मा समाज का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न हो गया।कार्यक्रम में प्रदेश समेत कई प्रदेशों के विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र पांचाल विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष का ऐलान किया। कार्यक्रम के पूर्व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। इस मौके पर सुरेंद्र पांचाल विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने लोहार जाति को एसटी में दिया और फिर उसे निरस्त कर दिया उसके बाद जातीय जनगणना में लोहार जाति को भी हटाने की साजिश की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार से इस पर वार्ता की जाएगी अगर वार्ता सफल नहीं रही तो आने वाले समय में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज का विराट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और वही से लोहार जाति को पुनः एसटी का दर्जा दिलाने, सत्ता में भागीदारी से लेकर समाज के उत्थान के लिए लड़ाई की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से क्रांति का आगाज हो चुका है। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया मंच का संचालन अध्यक्ष राम राज शर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्याम किशोर, राज किशोर शर्मा, राम शिहासन शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय शर्मा, केशव शर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा के अलावे पूरे प्रदेश के कई जिलों के विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।