Gawan: निर्माधीन पानी टंकी से छड़ की हुई चोरी, पुलिस ने किया बरामद, दो पर प्राथमिकी दर्ज



गावां, गिरिडीह 

गावां थाना क्षेत्र के पछ्यारीडीह नदी में पानी टंकी निर्माण स्थल से काम कर रहे मजदूर ने छड़ की चोरी कर ली। जिसके बाद पानी टंकी का निर्माण करा रही कंपनी आजोष इंफ्रा अट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सदस्यों ने गावां थाना को सूचित किया। सूचना के बाद गावां पुलिस ने कंपनी के छड़ को पथलडीहा के एक घर के छत से बरामद कर लिया और जब्त कर गावां थाना ले आई।

कंपनी के अभय कुमार दीक्षित और ध्रुव कुमार के लिखित आवेदन पर पथलडीहा निवासी झारखंडी यादव पिता स्व हूरो यादव व उसका पुत्र लालू यादव पर छड़ चोरी का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है। बताया गया की पुलिस ने उक्त लोगों के घर से 12 एमएम छड़ का एक बंडल, 10 एमएम छड़ का दो बंडल, 25 एमएम छड़ का पंद्रह फीट लंबा चार पीस छड़ और 16 एमएम छड़ दो बंडल बरामद की है।