नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
आगामी 26 जुलाई को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा आयोजित होने पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रविवार को सोहसराय से प्रचार रथ निकाली गई, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील करेगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अलावे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं और उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत में सैकड़ों मोटरसाइकिल उनकी अगवानी करेगा।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर नालंदा जिले के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर चर्चा करेंगे और बिहार सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरजेडी का दामन थाम बिहार के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है और बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है।