जमुआ, गिरिडीह
रिपोर्ट : हरिओम कुमार
नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ पंचायत के ग्राम विशुनपुरा मे संत श्री आशाराम जी साधक परिवार द्वारा एकदिवसीय सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गुरु प्रार्थना सह गुरुवंदना हुई। कार्यक्रम के दौरान शिवशंकर वर्मा, बीरेंद्र वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सिताराम वर्मा एवं हरोडीह के हरिओम वर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान कई ग्रामीणों ने भाग लेकर भजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर उपस्थित श्री योग वेदान्त सेवा समिति के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद कुशवाहा जी ने भगाक्रीत जागृत के प्रति कुछ सत्संग भी दिया। जीवन जीने की कथा बताते हुए बहुत सारे जीवन उपयोगी बात भी कही गई। साथ ही कहा कि अभी के समय भक्ति करना बहुत जरूरी है।
बता दें भुनेश्वर प्रसाद वर्मा की तरफ से कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था कराई गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन करने वाले श्री योग वेदांत सेवा समिति अनेक गांव में निशुल्क कार्यक्रम करवाते हैं। कहीं भी कार्यक्रम के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति गोविंदाटांड, मोबाइल नंबर (9998624672)से संपर्क कर सकते हैं।