बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा
बिरनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से प्रारम्भ हो गया है । धरना में ग्रामीणों का मुख्य रूप से 3 मांग है। इन में सार्वजनिक जमीन का फर्जी जमाबंदी रदद् करने एवं सार्वजनिक घोषित करने, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के जमीन को सार्वजनिक घोषित करने व पंजी 2 में छेड़छाड़ करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है।
बता दें कि सिमराढाब पंचायत अंतर्गत नवादा गाँव के खाता न0 24,प्लाट न0 355 में पुराना पंजी के पेज न0 46 में दर्ज जमाबंदी गौरी देवी, ग्राम जुरपा के नाम से था। जिसे छेड़छाड़ कर जयराम महतो वगैरह, ग्राम नवादा तथा रकबा में बदलाव किया गया है। वहीं अंचल कार्यालय से छेड़छाड़ की सत्यापित रिपोर्ट भी जारी की गई है। ग्रामीण वासुदेव यादव ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है जब तक फर्जी जमाबंदी को रद्द नही किया जाएगा धरना समाप्त नही होगा और बाध्य होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर रंजीत कुमार,दामोदर यादव, राजू यादव, वरुण यादव, द्वारिका यादव, त्रिवेणी यादव, सुखदेव यादव, जीवनी देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, कौशल्या देवी, मुंद्रिका देवी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।