गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
सावन महीने की पहली सोमवारी को थावे प्रखंड के कई शिवालयों के लिए हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई . कलश यात्रा में 5001 कन्याएं शामिल हुईं, जो कई गावों से होकर इटवा धाम पहुंचीं.
लछवार, फुलुगनी एवम धतिवना शिव मंदिर के लिए सावन की पहली सोमवारी को हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे 5001 कुंवारी कन्याएं के साथ महिला और पुरुष हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कलश यात्रा लछवार गांव होते हुए इटवा पुल दाहा नदी के पास पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक के लिए जलभर कर पंडित टोला होते हुए शिव मंदिर पहुंची. जहॉ सभी भक्तों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया .
इस दौरान धतिवना गांव के शिव मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया. कलश यात्रा के दौरान आचार्य लालबाबू पांडेय, महात्मा लालका बाबा, मुखिया प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह, उप मुखिया राजीव श्रीवास्तव व नीतीश यादव सहित काफी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए.