Dhanwar: धनवार में लांयस क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन




 
धनवार, गिरिडीह

धनवार में लांयस क्लब ऑफ धनवार ने सोमवार को रेफरल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर की शुरुआत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. आरपी दास ने फीता काटकर किया। क्लब के रक्तदान शिविर में धनवार के स्थानीय लोगों के साथ क्लब के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करते नजर आएं। 

क्लब द्वारा आयोजित शिविर में करीब 25 यूनिट रक्तदान किया गया। युवाओं से लेकर महिलाएं रक्तदान की। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक ने रक्तदाताओं को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि शिविर को सफल बनाने में दीपक कुमार सोनी, विकास सोंथालिया, राजकुमार वर्मा, डा. सुरेश कुमार, अर्चना बरनवाल, सरिता देवी, उदय कुमार, प्रदीप मोदी, ईश्वर स्वर्णकार समेत क्लब के अन्य सदस्यों की भूमिका खास रही।