गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के अद्रा थाना क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के नेता और रेलवे के बड़े ठीकेदार धनंजय चौबे की 22जून 2023 को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था तथा फरार हो गए थे.
तृणमूल कांग्रेस नेता धनंजय चौबे को नौ गोलियां मारी गई थी तथा गोली मारकर उनके अंगरक्षक शेखर दास को भी घायल कर दिया गया था. घायल अंगरक्षक शेखर दास का इलाज चल रहा है. इस मामले में बंगाल पुलिस ने अद्रा थाना कांड संख्या 51/23 दर्ज किया था.
इस हत्या काण्ड के तार बिहार के गोपालगंज से जुड़े रहने के कारण अद्रा थाना की टीम गोपालगंज पहुंची तथा कटेया थाना के डीह बगही गांव में छापामारी कर मुख्य अभियुक्त रत्नेश पांडेय को गिरफतार कर लिया.
गोपालगंज जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है.
गिरफ्तार रत्नेश पांडेय के पास से एक मोबाइल और घटना के समय प्रयुक्त कपड़ा जब्त किया है.