गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में थावे प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय की जांच डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को किया.इसके साथ ही प्रखण्ड के 11 पंचायतों की जांच पदाधिकारियों द्वारा की गयी. जांच से प्रखण्ड व अंचल कार्यालय सहित सभी पंचायतों में हड़कम्प मचा रहा. डीएम डाक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुँचकर सभी विभागों में बारी बारी से पंजी का अवलोकन कर समीक्षा की .इसके साथ ही लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया.
डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय की जांच की.उन्होंने लंबित पड़े आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र एवं दाखिल खारिज सहित अन्य मामलो को ससमय निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. मनरेगा कार्यालय की जांच डीडीसी अभिषेक रंजन ने किया.इस दौरान सभी पंजियों का अवलोकन कर समीक्षा की गई. मनरेगा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया .जबकि पंचायतों मे भी पदाधिकारियों द्वारा जांच की गई.
एसडीओ सदर डॉ प्रदीप कुमार ने रामचंद्रपुर व धतीवना पंचायतों में नल जल योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में कई जगहों पर टूटे पाइप होने के कारण नल जल की आपूर्ति बाधित थी. इसके साथ ही जांच के क्रम में ग्रामीणों ने नल जल की टंकी को साफ कराने का भी मामला उठाया.
प्रखंड के 11 पंचायतों में चल रही योजनाओं की जांच की गई. लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.जांच के दौरान जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे.