Gopalganj: रेयाजुल हक राजू बने बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, जिले में खुशी की लहर



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन कर दिया गया है. अधिसूचना में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. गोपालगंज जिले के पूर्व विधायक एवं राजद नेता रेयाजुल हक राजू को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

विदित हो कि रेयाजुल हक राजू गोपालगंज जिले के कदावर नेताओं में शुमार हैं तथा गरीबों के साथ उनका भावनात्मक लगाव रहा है. उन्हें अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने से जिले के नेताओं में खुशी की लहर है.

गोपालगंज नगर परिषद के अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार चौधरी, इम्तेयाज अली भुट्टो, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, अनिल कुमार, विक्रम यादव,बाबर अली,पिन्टू पांडेय,नौसाद उर्फ मुन्ना सहित सैकड़ों लोगों ने रेयाजुल हक राजू को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है.