गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष मे जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गयी.
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में किसानों के लिए आवंटित फर्टिलाइजर का जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वितरण सुनिश्चित कराया जाय. यदि पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर जिले में ना हो तो ससमय उसके लिए राज्य स्तर से मॉंग करने का भी निर्देश दिया गया .
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी गोपालगंज को फर्टिलाइजर वितरण की सतत् निगरानी, आवश्यकतानुसार छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया और प्रखंड स्तर पर भी पदाधिकारियों द्वारा सतत् निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए.
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन ,माननीय मंत्री मद्य निषेध बिहार सरकार ,सुनील कुमार के प्रतिनिधि एवं माननीय विधायक गण के प्रतिनिधि और जिला कृषि पदाधिकारी गोपालगंज भूपेंद्र मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.