केदारनाथ धाम
उत्तराखंड में इस समय भगवान केदारनाथ की यात्रा चल रही है। केदारनाथ धाम में दूर-दूर से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु केदारनाथ धाम में बिताए पलों को अपने मोबाइल में कैद करने से नहीं चूकते और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। हालांकि इस समय केदारनाथ के एक वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. इस वीडियो से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की निजता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, केदारनाथ धाम में लगाई गई सोने की थालियों को लेकर अभी माहौल ठंडा भी नहीं हुआ था कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो गया. एक महिला सभा भवन और मंदिर के गर्भगृह में नोट फूंक रही है तो दूसरी ओर पुजारी पूजा अर्चना कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की है.
केदारनाथ मंदिर समिति ने की थी शिकायतकेदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर हुआ मुकदमा दर्ज।@BKTC_UK @DmRudraprayag @DIGGarhwalRange @uttarakhandcops pic.twitter.com/wUGlbiH7Nd
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) June 19, 2023
फिलहाल महिला के खिलाफ केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोतवाली सोनप्रयाग में केस दर्ज किया गया है. कार्यपालक अधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट फूंक रही है. इस दौरान फिल्म का गाना 'क्या कभी अंबर से सूर्य बिछड़ता है' भी जोड़ा गया है। इतना ही नहीं एक पुजारी द्वारा पूजा भी की जा रही है, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है. इस वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
सोनप्रयाग पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है
उधर, सोनप्रयाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्तराखंड पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से नोट उड़ाती महिला का वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही लिखा है कि, "इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. महिला को बुलाकर पूछताछ की जाएगी."