Jharkhand: पिकप वैन ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई 2 की मौत, क्रेन की मदद से निकाला गया शव


दुमका

दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आमतल्ला गांव के समीप सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब आम से लदी पिकअप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

ऐसे हुआ दुर्घटना 

जानकारी के अनुसार आम लदी पिकअप वैन पाकुड़ की ओर से आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर कितनी भीषण रही होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप गाड़ी का पूरा बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया था और पूरी तरह से चपटा हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन के चालक व सहायिका की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को निकलवाया 

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसी तरह ट्रक को आगे बढ़ाकर पिकअप के दबे हिस्से को बाहर निकाला गया. फिर शव को निकालते हुए क्रेन की मदद से पिकअप को थाने लाया गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.