Uttar Pradesh: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों घर पहुंची दिल्ली पुलिस, घर पर मौजूद लोगों से की पूछताछ


लखनऊ

दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंच गई है. सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम पहले लखनऊ पहुंची और फिर बृजभूषण के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों जगहों पर घर में काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए। उसका नाम व पता नोट किया। इनमें बीजेपी सांसद के ड्राइवर, नौकर और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं.

घर में मौजूद लोगों से दिल्ली पुलिस ने किया पूछताछ  

दिल्ली पुलिस की टीम ने 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। सांसद के कामकाज और रवैये को लेकर सवाल-जवाब किए। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने यहां बृजभूषण सिंह से पूछताछ नहीं की। उनके बयान दिल्ली में पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की मौजूदगी के दौरान बृजभूषण मौजूद थे या नहीं। इस बारे में अभी पता नहीं चला है। दिल्ली पुलिस की टीम ने कर्मचारियों से लखनऊ स्थित आवास पर पूछताछ की। इसके बाद टीम रात करीब 10 बजे सांसद के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ के बाद टीम साढ़े 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई.

पहलवानों ने आंदोलन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया 

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में शीर्ष भारतीय पहलवानों के नौकरी में शामिल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा कि जो खिलाड़ी अपने पदक गंगा नदी में बहाने जा रहे हैं, वे अपना नौकरियां छोड़ दें। ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने सोमवार को इस तरह के सुझावों पर नाराजगी जताई और दावा किया कि जो लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें न्याय के लिए अपनी लड़ाई छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं, वे अब उनकी नौकरी छोड़ने की बात कर रहे हैं।

इसी तरह के बयानों में शीर्ष पहलवानों ने दावा किया कि जब जिंदगी दांव पर हो तो नौकरी छोटी चीज होती है। यह बयान कई रिपोर्टों के बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि शीर्ष पहलवानों ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया है और अपनी सरकारी नौकरियों में शामिल हो गए हैं। पहलवानों ने स्पष्टीकरण जारी किया कि उन्होंने रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में काम फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन अपना आंदोलन खत्म नहीं किया है।