बिहार
भागलपुर पुल हादसे को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस मामले में बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज पुल को भाजपा ने तोड़ दिया है। हम पुल बना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग पुल को तोड़ रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे के इस आरोप से राजनीति और गरम हो गई है. बता दें कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल रविवार की शाम अचानक गिर गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौंपी है.
इस्तीफे के सवाल पर भड़के तेज प्रताप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल गिरने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच पटना हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से कराई जाए ताकि मामले का खुलासा हो सके. साथ ही उन्होंने मामले की जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की है. सम्राट चौधरी के इस्तीफे की मांग पर तेज प्रताप यादव भड़क गए। साथ ही वह बीजेपी पर हमलावर हो गए।
सरकार को मोदी और नितिन नवीन ने भी घेरा
सुल्तानगंज-अगुवानी घाट महासेतु का एक हिस्सा तोड़े जाने पर सुशील मोदी ने सरकार को घेरा. क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री महासेतु मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे और कोई कार्रवाई करेंगे? गैसल रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेकर नीतीश के इस्तीफे की कहानी कहने वाले पुल टूटने पर चुप क्यों हैं? पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का एक हिस्सा गिरने पर कहा है कि यह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की लापरवाही का शिकार हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।